शो सारेगामापा में चेन्नई के टैलेंटेड कंटेस्टेंट कार्तिक कुमार कृष्णमूर्ति , ऑटिज़्म के साथ जीते हैं। कार्तिक अपनी शारीरिक मुश्किल की वजह से अपनी मां से 27 वर्षों से बात नहीं कर पाए थे और इस मौके पर उन्होंने अपने पहले ओरिजिनल गाने ‘मां मेरी मां‘ के जरिए अपनी मां के प्रति अपना प्यार और भावनाएं ज़ाहिर करने का तरीका ढूंढ निकाला। ‘मां मेरी मां‘ कार्तिक की अटूट हिम्मत यानी उनकी मां को एक ट्रिब्यूट है। टैलेंटेड कंपोज़र रतीजीत भट्टाचार्जी द्वारा तैयार किया गया यह खूबसूरत गाना रविकेश वत्स ने लिखा है। कार्तिक की परफॉर्मेंस ने न सिर्फ दर्शकों पर बल्कि जज नीति मोहन पर भी गहरा असर किया जो इस खूबसूरत गाने पर मोहित हो गईं भरी हुई आंखों से नीति मोहन ने कहा, ‘‘मैं बस ये कहना चाहूंगी, हमने भगवान को नहीं देखा है, पर आज महसूस किया है।‘‘