निर्वाचन हेतु ऑनलाईन / ओ.टी.सी चालान के माध्यम से नामांकन एवं सिक्यूरिटी राशि जमा किये जाने के संबंध में प्रशिक्षण संपन्न

भोपाल । जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन – 2023 के अंतर्गत निर्वाचन हेतु ऑनलाईन, ओ.टी.सी चालान के माध्यम से नामांकन एवं सिक्यूरिटी की राशि जमा किये जाने के लिए जिला पंचायत भोपाल के सभाकक्ष में गुरुवार को प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण में भोपाल के सभी विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि तथा समस्त विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर और उनके अधीनस्थ कर्मचारी तथा जिला कोषालय भोपाल, वल्लभ भवन व विन्ध्याचल भवन के कर्मचारी उपस्थित हुयें।
प्रशिक्षण में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी विक्रम छिरौल्या द्वारा विधान सभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत निर्वाचन हेतु ऑनलाईन, ओ.टी.सी चालान के माध्यम से नामांकन एवंसिक्यूरिटी की राशि जमा किये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी और चालान के अकाउन्ट डिटेल जिसमे राशि जमा किया जाना है तथा समस्त अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधि तथा रिटर्निंग ऑफिसर एवं उसके अधीनस्थ कर्मचारियों को सफलतापूर्वक हैण्डसऑन प्रैक्टिस करायी गयी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑनलाईन रिफण्ड किये जाने की प्रोसेस के बारे में भी अवगत कराया गया एवं निर्वाचन आयोग की गाइड लाईन अनुसार रिफण्ड की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया।