मंत्री सारंग ने नरेला में शुरू किया डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान,

वार्ड 76 और 44 में लोगों से घर-घर जा कर लिया आशीर्वाद
नरेला विधानसभा की जनता का पूरा समर्थन भाजपा और मेरे साथ : विश्वास कैलाश सारंग
नरेला केवल एक विधानसभा नहीं बल्कि पूरा परिवार और विश्वास सारंग यहां का नेता नहीं बल्कि बेटा है : विश्वास कैलाश सारंग
जनसंपर्क करने पहुंचे मंत्री सारंग पर क्षेत्रवासियों ने की फूलों की वर्षा
भोपाल । भोपाल की नरेला विधानसभा सीट पर भाजपा का प्रचार धुंआधार दौर में पहुंच गया है। पार्टी के उम्मीदवार विश्वास कैलाश सारंग ने आज से डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत कर दी है। सारंग घर-घर जाकर वोटरों से संपर्क कर रहे हैं। आज सुबह छोला स्थित खेड़ापति श्री हनुमानजी जी के दर्शन के साथ मंत्री सारंग ने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने मंदिर के श्री 1008 मंहत जगदीश दास त्यागी महाराज का भी आशीर्वाद लिया।

रहवासियों ने की फूलों की वर्षा
मंत्री सारंग ने डोर टू डोर अभियान की शुरुआत वार्ड क्रमांक 76 के छोला मंदिर कॉलोनी से की। इस दौरान घर-घर पहुंचे मंत्री सारंग का महिलाओं ने तिलक लगा कर और आरती उतार कर स्वागत किया। पूरे जनसंपर्क के दौरान मंत्री सारंग को भरपूर जनसमर्थन मिला। जनता ने उन्हें जीत के लिए आशीर्वाद दिया। क्षेत्र के मतदाताओं में उनके प्रति उत्साह साफ दिखाई दिया। लोगों ने अपने घरों के बाहर कमल के फुल की रंगोलियां बनाई और अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर उन्हें अपना समर्थ देते हुए उनके लिए नारे लगाए, फूलों की वर्षा की और मालाएं पहनाई।

विश्वास सारंग नरेला का बेटा है
इस दौरान मंत्री सारंग ने कहा, खेड़ापति श्री हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर आज से नरेला विधानसभा में डोर टू डोर जनसंपर्क की शुरुआत की है। खेड़ापति हनुमान जी भोपाल और नरेला विधानसभा के पालनहार है। नरेला विधानसभा की जनता का पूरा समर्थन मेरे और भाजपा के साथ है। मंत्री सारंग ने कहा कि हमने नरेला विधानसभा में विकास के रिकॉर्ड तोड़े हैं। हमने हर घर में नरेला का जल पहुंचाया, सड़कों का जाल बिछाया, नालियों का चैनलाइजेशन किया, थीम पार्क, बड़े-बड़े फ्लावर, सीएम राइस स्कूल, कॉलेज, आईटी पार्क बनवाया। उन्होंने कहा कि जनता पूरी तरह मानती है कि नरेला केवल एक विधानसभा नहीं बल्कि पूरा परिवार है और विश्वास सारंग यहां का नेता नहीं बल्कि बेटा है।

यहां किया डोर टू डोर जनसंपर्क
बतादें मंत्री विश्वास सारंग के डोर टू डोर जनसंपर्क की शुरुआत वार्ड क्रमांक 76 के छोला मंदिर कॉलोनी से हुई जो नवजीवन कॉलोनी होते हुए प्रेम नगर, सुंदर नगर, दयानंद स्कूल से होते हुए शिवमंदिर पर खत्म हुई। इसके बाद वार्ड क्रमांक 44 के अंबेडकर नगर ए सेक्टर से जनसंपर्क की शुरुआत हुई जो अंबेडकर नगर बी सेक्टर होते हुए, एकता परिसर, होटल रजत, पद्मनाभ नगर, ओम हॉस्पिटल होते हुए प्रभात चौराहे पर समाप्त हुई।