मुंबई । दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ भारतीय क्रिकेट टीम की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि इस बार विश्वकप में उसे किसी भी टीम ने टक्कर नहीं दी है। स्मिथ के अनुसार अनुभवी हरफनमौला हार्दिक पंड्या के चोटिल होकर बाहर होने से भी भारतीय टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। साथ ही कहा कि विश्व कप में भारतीय टीम अब तक हावी रही है और कोई भी टीम उसे टक्कर नहीं दे पायी है। भारतीय टीम ने अब तक सभी छह मैचों में जीत हासिल कर अंक तालिका में नंबर एक स्थान हासिल किया है। इस पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत ने इतना प्रभावशाली प्रदर्शन किया है कि अभी तक टूर्नामेंट में उसे किसी से भी कड़ी टक्कर नहीं मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम के केवल 230 रन बनाने के बाद लगा कि वे इस बार मुश्किल में आ जाएंगे पर जिस प्रकार इंग्लैंड टीम आउट हुई उससे साफ हो गया कि वह पिच बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं थी। स्मिथ ने यह भी माना कि एक टीम के रूप में भारत पिछले कुछ साल से घरेलू मैदान पर एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी रहा है।
उन्होंने कहा कि घरेलू मैदान पर भारत को हराना हमेशा कठिन होता है। वे अपनी परिस्थितियों में बहुत अच्छा खेलते हैं। उनके पास संतुलित टीम है। इसके साथ ही तेज और स्पिन गेंदबाजी का शानदार मिश्रण है। उन्होंने अपनी सभी कमजोरियों को दूर किया है। दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल कप्तान रहे स्मिथ ने कहा कि हार्दिक के चोटिल होने से भारतीय टीम का संतुलन थोड़ा गड़बड़ा गया था पर उन्होंने एक बल्लेबाज और एक अतिरिक्त गेंदबाज रखकर कमी पूरी कर ली। स्मिथ ने कहा कि भारतीय टीम के पास ऐसे खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है जो इन हालातों से निपटने का तरीका ढूंढ सकते हैं। भारतीय टीम के मैचों में स्टेडियम दर्शकों से पूरी तरह से भरे रहे हैं। स्मिथ ने कहा कि भारतीय टीम ने प्रशंसकों की उम्मीदों का दबाव हावी नहीं होने दिया है।