सड़कों पर कचरा फैलाना व्यवसायियों को पड़ा महंगा

निगम अमले ने गुलमोहर कालोनी, नवबहार सब्जी मंडी व अन्य क्षेत्रों में गंदगी फैलाने तथा हनीफ कालोनी में तंदूर, भट्टी का उपयोग करने वालों के विरूद्ध की स्पाट फाईन की कार्यवाही में 196 प्रकरणों में 74 हजार रूपये से अधिक की राशि वसूल की
भोपाल । शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में सड़कों, मार्गों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कचरा, गंदगी फैलाना व्यवसायियों को महंगा पड़ा। निगम अमले ने गुलमोहर कालोनी, नवबहार सब्जी मंडी व शहर के अन्य क्षेत्रों में गंदगी फैलाने वालों तथा जोन क्र. 17 के हनीफ कालोनी क्षेत्र में भट्टी, तंदूर का उपयोग कर प्रदूषण फैलाने वाले रेस्टोरेंट संचालकों पर स्पाट फाईन की कार्यवाही की और 196 प्रकरणों में 74 हजार 400 रूपये की राशि स्पाट फाईन के रूप में वसूल की।
निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए द्वारा शहर की साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने व सड़कों, फुटपाथों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कचरा, गंदगी फैलाने वालों तथा भट्टी, तंदूर, सिगड़ी का उपयोग कर प्रदूषण फैलाने वाले रेस्टोरेंट, होटल आदि के संचालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देशों के परिपालन में मंगलवार को निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्पाट फाईन की कार्यवाही की। जोन क्रमांक 04 के अमले ने नवबहार सब्जी मंडी में कचरा, गंदगी फैलाने वाले फल, सब्जी एवं किराना विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 47 प्रकरणों में 06 हजार 100 रूपये की राशि स्पाट फाईन के रूप में वसूल की जबकि वार्ड क्र. 51 में कबाड़ियों द्वारा सड़कों पर सामान रखकर गंदगी, कचरा फैलाने के 03 प्रकरणों में 10 हजार 500 रूपये की राशि, जोन क्र. 05 में गंदगी आदि के 17 प्रकरणों में 03 हजार रूपये, जोन क्र. 10 के अंतर्गत 19 प्रकरणों में 11 हजार 400 रूपये, जोन क्र. 14 में 44 प्रकरणों में 06 हजार रूपये, जोन क्र. 15 में 29 प्रकरणों में 06 हजार 900 रूपये, जोन क्र. 18 में 21 प्रकरणों में 11 हजार 100 रूपये तथा जोन क्र. 19 में 05 प्रकरणों में 900 रूपये की राशि स्पाट फाईन के रूप में वसूल की।
इसके अतिरिक्त निगम के जोन क्र. 17 के अमले ने हाउसिंग बोर्ड चौराहा हनीफ कालोनी करोद क्षेत्र में होटल अक्सा, अरमान होटल, अलीना होटल तथा बाबा होटल संचालकों पर भट्टी, तंदूर जलाकर कर प्रदूषण फैलाने के 04 प्रकरण में 12 हजार तथा गंदगी फैलाने के 07 प्रकरणों में 06 हजार 500 रूपये की राशि वसूल की। इस प्रकार निगम के अमले ने कुल 196 प्रकरणों में 74 हजार 400 रूपये की राशि वसूल की। निगम अमले ने व्यापारियों को समझाइश भी दी कि अपनी दुकानों पर दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें और दुकान से निकलने वाले कचरे को पृथक-पृथक रखकर पृथक-पृथक ही कचरा एकत्र करने वाले सफाई मित्र को दें तथा निगम की साफ-सफाई व्यवस्था में अपना सहयोग करने का आह्वान भी किया।