दिल्ली के लाल किले में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित लव कुश रामलीला के दौरान, भारी भीड़ के बीच अपूर्वा का वायरल फर्स्ट लुक लांच हुआ था. ऐसा लांच किसी भी भारतीय फिल्म के लिए पहला और अनोखा अनुभव था. इसके बाद, स्टार स्टूडियो और सिने1 की पेशकश “अपूर्वा” का पावर-पैक ट्रेलर रिलीज कर दिया गया और फिल्म 15 नवंबर को डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ की जाएगी. अपूर्वा को डायरेक्ट किया है निखिल नागेश भट ने और इसमें तारा सुतारिया, अभिषेक बनर्जी, धैर्य करवा और राजपाल यादव जैसे शानदार कलाकार हैं. फिल्म, भारत की सबसे खतरनाक जगहों में से एक, चंबल में सेट है, और यह बुराई पर अच्छाई की जीत की कहानी को परदे पर उतारती हैं.
फिल्म तारा के उस शक्तिशाली परिवर्तन की कहानी है, जो ज़िंदा रहने और जीने के लिए अपने अंदर की ताकत का इस्तेमाल करती है. जब जिन्दगी का एक सामान्य क्षण अचानक बहुत खतरनाक स्थिति में बदल जाता है तब अपूर्वा ज़िंदा रहने के लिए क्या करेगी, यही इस फिल्म की कहानी है.