मिचेल मार्श विश्वकप बीच में ही दौरा छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौटे

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले कमी खलेगी
नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श पारिवारिक कारणों से आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट गये हैं। मार्श के वापस जाने के पक्के कारणों का पता अभी नहीं चला है पर उनके जाने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका जरुर लगा है। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को शनिवार को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनके बिना ही उतरना होगा। वहीं इससे पहले गोल्फ डे के दौरान ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गये थे। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने दो अहम खिलाड़ियों के बिना उतरना होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि मार्श ने बुधवार रात को वापसी की थी। इस बयान में कहा गया, मार्श व्यक्तिगत कारणों से कल देर रात आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 से स्वदेश लौट आए हैं। टीम में उनकी वापसी की समयसीमा की जानकारी अभी नहीं है। इस समय अभी ज्यादा जानकारी नहीं है।
वहीं मार्कस स्टोइनिस के पिंडली की चोट से उबरने की संभावना है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी वापसी हो सकती है। वह नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले दो मैचों में शामिल नहीं थे। इसके अलावा कैमरून ग्रीन और मार्नस लाबुशेन के भी खेलने की उम्मीद है। इंग्लैंड के साथ मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास केवल 13 फिट खिलाड़ी हैं हालांकि विकल्प के तौर पर उसके पास सीन एबॉट और एलेक्स कैरी भी हैं। मार्श के नहीं खेलने से स्मिथ नंबर 3 पर उतरेंगे।