राजस्थान में हैवानियत
आरोपी एसआई अरेस्ट, राहूवास पुलिस थाने पर तोड़-फोड़
दौसा, । राजस्थान के दौसा जिले के राहूवास पुलिस थाना इलाके में सब इंस्पेक्टर द्वारा पांच साल की बच्ची के साथ रेप किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी एसआई को अरेस्ट कर लिया है। राजस्थान पुलिस के ही एक सिपाही की मासूस बेटी से एसआई भूपेंद्र सिंह द्वारा रेप किए जाने की घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। तोड़-फोड़ भी की।
दौसा जिले के राहूवास पुलिस थाने पर लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए रेप के आरोपी एसआई ने थाना परिसर में ही खुद को कमरे में बंद कर लिया था। लोगों ने कमरे की खिडक़ी तोडक़र आरोपी एसआई को बाहर निकाला और उसे घसीटते-पीटते हुए चौराहे तक ले गए। दौसा में पुलिसकर्मी द्वारा अपने ही साथी की मासूम बच्ची से रेप के मामले पर सियासत भी हो रही है। सवाई माधोपुर से भाजपा उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने पुलिस थाना राहुलवास के बाहर लोगों के साथ धरना दिया और कार्रवाई की मांग की।
इधर, तारानगर से भाजपा उम्मीदवार व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि दौसा की बच्ची की साथ हुई दरिंदगी की घटना निंदनीय है। यह राजस्थान सरकार के माथे पर बदनुमा दाग है, जो कभी नहीं मिटेगा। प्रदशर्न कर रहे लोगों ने एएसआई छोटेलाल व कांस्टेबल टीकाराम पर आरोपी एसआई भूपेंद्र सिंह को भगाने व सबूत मिटाने का आरोप लगाया। एएसआई छोटेलाल पड़ोस में ही किराए के मकान में रहता है। आरोपी भरतपुर निवासी भूपेंद्र सिंह अक्सर वहां आता था।
दुष्कर्म के आरोप में सब इंस्पेक्टर सस्पेंड
थाने में पीडि़ता के पिता की कांस्टेबल टीकाराम और अन्य पुलिस वालों ने बेरहमी से पिटाई की और उसका हाथ तोड़ दिया। मामला दौसा की लालसोट तहसील के राहुवास थाना इलाके का है। दुष्कर्म के मामले में आरोपी भूपेंद्र सिंह को सस्पेंड करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिस मासूम के साथ सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह पर आरोप लगा है उस मासूम का मेडिकल करवा दिया गया है। इधर, पुलिस ने पोक्सो और एससी-एसटी की धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान चालू कर दिया गया है। मासूम के साथ यह दरिंदगी हुई है उसके पिता ने भी पुलिस के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है। पीडि़ता के मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ तय हो पाएगा की हकीकत क्या है। आरोपित पुलिस कर्मी की गिरफ्तारी हो गई है और पुलिस अपने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच में जुट गई है। पीडि़ता के 164 के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपी सब इंस्पेक्टर को दौसा कोर्ट में पेश किया गया है। आगे के अनुसंधान जारी है।