इन्दौर में प्रधानमंत्री मोदी का रोड़ शो आज –

:: बड़ा गणपति से होगी शुरूआत, अहिल्या प्रतिमा पर समापन ::
:: रोड़ शो मार्ग पर भगवा कॉरिडोर ::
इन्दौर । चुनाव प्रचार अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है, इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंगलवार 14 अगस्त को इन्दौर में रोड़ शो होने जा रहा है। वे यहां 55 मिनट का रोड शो करेंगे। इसकी शुरुआत विधानसभा क्षेत्र-1 के बड़ा गणपति मंदिर से होगी। जबकि इसका समापन विधानसभा-3 के राजवाड़ा पर होगा। पहले प्रधानमंत्री मोदी पॉंच विधानसभा क्षेत्रों से गुजरने वाले थे। लेकिन अब नए रूट के हिसाब से केवल तीन ही विधानसभा सीटें कवर हो सकेंगी। प्रधानमंत्री का यह रोड़ शो अब मात्र 55 मिनट का होगा। इसमें 10 मिनट ज्यादा रखे गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का रोड़ शो 14 नवंबर को बड़ा गणपति से शुरू होकर राजवाड़ा तक जाएगा। लगभग डेढ़ कि.मी. लंबे यह रोड़ शो इन्दौर-1, इन्दौर-4 और इन्दौर-3 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। इसके लिए भगवा कॉरिडोर बनाया जा रहा है। सड़क के दोनों ओर भगवा रंग के कपड़े लगाए जा रहे है। बड़ा गणपति पर शाम करीब 5.30 बजे 101 बटुक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। इस जगह काशी विश्वनाथ, महाकाल लोक, एकात्मधाम आदि धामर्कि स्थलों की झांकी के साथ ही केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकारों की प्रमुख योजनाओं और उपलब्ध‍ियों की झलक नज़र आएगी। प्रधानमंत्री मोदी रोड़ शो के दौरान राजवाड़ा पर देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसी के साथ यह रोड़ शो समाप्त हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में इन्दौर के शहरी क्षेत्र की 5 सीटों में से भाजपा ने 4 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में इन्दौर-1 के रूप में केवल एक सीट ही आई थी। इस बार इन्दौर-1 से भाजपा ने अपने कद्दावर नेता व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को यहां से उम्मीदवार बनाया है, उनको कांग्रेस के संजय शुक्ला से चुनौती मिल रही है। दूसरी ओर विधानसभा क्षेत्र-तीन से भाजपा के गोलू शुक्ला उम्मीदवार हैं। यहां से कांग्रेस ने पिंटू जोशी को उतारा है। इस सीट से पहले कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय विधायक थे। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इन क्षेत्रों में भाजपा को कड़ी टक्कर थी। इस बार भी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। जबकि भाजपा ने इन्दौर-5 और इन्दौर-3 सीट भी बहुत कम अंतर से जीती थी।
:: 3 कि.मी. का क्षेत्र नो फ्लाई ज़ोन घोषित ::
पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर के अनुसार प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर विमानतल के साथ ही बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक के रोड़ शो मार्ग पर 3-3 कि.मी. के दायरे में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और अन्य उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। यह रोक बुधवार तक लागू रहेगी। इस रोक से विमानों की वाण‍िज्य‍िक उड़ानों पर कोई असर नहीं होगा।
इधर, रविवार व सोमवार को पुलिस ने एहतियातन रोड़ शो वाले क्षेत्र में चेकिंग की। हालांकि इस दौरान लोगों से पूछताछ और अन्य प्रकार की जांच-पड़ताल के कारण लोग परेशान नज़र आए।
उमेश/पीएम/13 नवम्बर 2023