बीसीसीआई के हर सवाल का ‎दिया उल्टा जवाब, हरकोई वी‎डियो देख हैरान

नई दिल्ली । टीम इंडिया के ‎विकेटकीपर, बैटर ईशान ‎किशन का एक वी‎डियो देख हर कोई हैरान हो रहा है। दरअसल यह वी‎डियों खुद बीसीसीआई ने ही सोशल मी‎डिया में जारी ‎किया है। इस वी‎डियों में पूछे जाने पर उन्होंने अपनी उम्र 82 साल बताई है। साथ ही हर सवाल का उलटा जवाब ‎दिया है। गौरतलब है ‎कि टीम इं‎डिया अभी ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज खेल रही है। 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है। सीरीज का तीसरा मैच आज गुवाहाटी में होना है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। पहले दोनों मैच में विकेटकीपर बैटर ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ा। इस बीच बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर ईशान का एक वीडियो पोस्ट किया है, इसमें वे सूर्यकुमार यादव को विकेटकीपर गेंदबाज बता रहे हैं। इसकी वजह यह है ‎कि बीसीसीआई ने ईशान किशन का वीडियो डालते हुए लिखा, सिर्फ गलत ऑन्सर देना ईशान किशन। इसके बाद ईशान पूछे जा रहे सवालों का जवाब देते हुए दिख रहे हैं। पहले उनसे पूछा गया, आपका नाम क्या है, इस पर ईशान ने कहा कि वीवीएस लक्ष्मण। आपकी उम्र कितनी हैं, 82 साल। आप कौन-सी भाषा बोलते हैं, स्पेनिश। आप कौन सा खेल खेलते हैं, फुटबॉल।
इस तरह से वी‎डियो में ईशान किशन हर सवाल के गलत जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब ईशान किशन से पूछा गया कि सूर्यकुमार यादव कौन हैं, इस पर उन्होंने कहा कि विकेटकीपर बॉलर। विराट कोहली और रोहित शर्मा कौन सा खेल खेलते हैं, खो-खो। आपके बालों का रंग क्या है, ऑरेंज। जब आप बैट से शॉट लगाते हैं, तो कैसी आवाज आती है, म्यॉऊं। वर्ल्ड कप 2023 कहां खेला गया, ब्राजील। इस तरह से उन्होंने हर सवाल के उलटे जवाब दिए। यहां गौरतलब है कि ईशान किशन वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल थे, लेकिन उन्हें सिर्फ 2 ही मैच में मौका मिला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।