फिलिस्तीनी एक्टिविस्ट अहद को रिहा कर सकता है इजराइल

गाजा । बंधकों की अदलाबदली को लेकर चल रहे इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम को 2 दिन और बढ़ा दिया गया है। सीजफायर बुधवार तक लागू रहेगा। इस बीच खबर आ रही है कि हमास ने आज रिहा किये जाने वाले बंधकों की सूची इजराइल को सौंपी है। मुताबिक, बदले में इजराइल जिन कैदियों को छोड़ेगा उनमें अगले 2 दिन में रिहा होने वाली फिलिस्तीनी एक्टिविस्ट अहद तमीमी भी शामिल है। गौरतलब है कि कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद यह फैसला लिया गया है। इस बीच हमास ने सोमवार देर रात 11 और इजराइली नागरिकों को रिहा कर दिया। इनमें 9 बच्चे और 2 महिलाएं शामिल हैं।
बंधकों के परिजनों को जॉब सिक्योरिटी देने कानून पास
इजराइल से एक अहम खबर यह भी है कि जिन बंधकों को हमास छोड़ रहा है और जो जंग से प्रभावित हुए हैं उनके परिजनों को जॉब सिक्योरिटी देने वाले कानून को इजराइली संसद नीसेट ने पास कर दिया है। जंग से प्रभावित लोगों और बंधकों के परिजनों को नौकरी की सुरक्षा देने वाला कानून पास होने के साथ ही तीन माह के लिए लागू भी कर दिया गया है। इस कानून के तहत इन लोगों को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा और इनकी जॉब सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। फिलहाल कानून तीन महीने के लिए लागू किया गया है। आने वाले समय में इसकी अवधि एक साल के लिए बढ़ाने की बात भी की गई है।