गीता भवन में आज से 16 दिसं. तक साध्वी कृष्णानंद द्वारा भागवत, अनेक उत्सव भी –

:: वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद के सानिध्य में आयोजन – शोभायात्रा के साथ होगा शुभारंभ ::
इन्दौर । मनोरमागंज स्थित गीता भवन सत्संग सभागृह में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का दिव्य आयोजन 10 से 16 दिसम्बर तक समाजसेवी प्रेमचंद गोयल की प्रेरणा से वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज की सुशिष्या साध्वी कृष्णानंद के श्रीमुख से प्रतिदिन सायं 4.30 से 7 बजे तक होगा। पूर्व में यह आयोजन खजराना गणेश मंदिर परिसर में नवनिर्मित प्रवचन हाल में प्रस्तावित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से अब कथा स्थल गीता भवन सत्संग सभागृह कर दिया गया है।
कार्यक्रम संयोजक किशोर गोयल, श्याम अग्रवाल मोमबत्ती, अरविंद बागड़ी एवं कुलभूषण मित्तल कुक्की ने बताया कि श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का यह दिव्य आयोजन में कथा प्रसंगानुसार विभिन्न उत्सव भी मनाए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ,संगीतमय भागवत ज्ञान यज्ञ में 13 दिसम्बर को श्रीकृष्ण जन्म, 14 को बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा, 15 को रुक्मणी विवाह एवं 16 दिसम्बर को सुदामा चरित्र तथा फूलों की होली के साथ कथा का समापन होगा। आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कथा का शुभारंभ गीता भवन मंदिर परिसर में रविवार, 10 दिसम्बर को दोपहर 3.30 बजे शोभायात्रा के साथ होगा। वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद इस दिव्य आयोजन को अपना पावन सानिध्य प्रदान करेंगे।