2000 से ज्यादा प्रत्याश‍ियों ने मंच से दिया परिचय, 500 रिश्तों पर चली चर्चा ; 50 रिश्ते तय –

:: तीन दिवसीय ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न ; 25000 से ज्यादा विप्र परिवारों ने की सहभागिता ::
:: फेसबुक ट्विटर और सोशल मीडिया से 4 लाख से ज्यादा परिवार बने साक्षी ::
:: पं. योगेंद्र महंत का परशुराम महासभा सहित आधा दर्जन संगठनों ने किया बहुमान ::
खंडवा/इन्दौर । विश्व ब्राह्मण समाज संघ, इन्दौर और सर्व ब्राह्मण समाज, खंडवा के संयुक्त तत्वावधान में खंडवा के नवचंडी धाम पर तीन दिवसीय ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन का समापन सोमवार को हुआ। सम्मेलन में रिकार्ड 25000 से ज्यादा विप्र परिवार शामिल हुए। 2000 से ज्यादा प्रतिभाओं ने मंच के माध्यम से अपने जीवनसाथी चुनने के लिए परिचय दिया। वहीं, फेसबुक ट्विटर और सोशल मीडिया के माध्यम से चार लाख से ज्यादा परिवार का अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम मे सहभागिता की।
विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. योगेंद्र महंत व महासचिव पं. देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि परिचय सम्मेलन के सोमवार को समापन अवसर पर महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा, रामचरितमानस के अंतर्राष्ट्रीय वक्ता शांतनु सुलभ एवं अनिल आनंद महाराज के सानिध्य में साधु महात्माओं ने आशीर्वचन दिए। इसके पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर भगवान परशुराम के सम्मुख दीप प्रज्वलन मे श्रीनाथ नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी बृजेश नगर, मध्य प्रदेश परशुराम महासभा से गोविंद शास्त्री, विश्व ब्राह्मण समाज संघ की राष्ट्रीय संयोजिका सावित्री अग्रावत, विश्व ब्राह्मण संघ की राष्ट्रीय समन्वयक अर्पण जोशी, संजय मिश्रा, गणेश शास्त्री, मीरा व्यास टीवी कलाकार, अमित महोदय, पवन मिश्रा, पं. योगेंद्र महंत एवं पं. देवेंद्र शास्त्री आदि ने किया। स्वस्तिवाचन पं. पंकज शर्मा, नरेंद्र शर्मा व शरद सोहनी आदि ने किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर निमाड़ के गौरव गणगौर नृत्य एवं गायन सुनीता जोशी गणगौर ग्रुप द्वारा प्रस्तुती दी गई। तीन दिवसीय ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मंच से 2000 से ज्यादा प्रतिभाओं ने अपना परिचय दिया। तीन दिनों में 500 से ज्यादा रिश्तों पर चर्चा हुई और 50 से ज्यादा रिश्ते तय भी हुए। किसी परिचय सम्मेलन में ऑनलाइन और सोशल मीडिया के माध्यम से 12500 से ज्यादा ब्राह्मण युवक-युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी, जिस पर एक बहुरंगी परिचय पुस्तिका का प्रकाशन किया गया। संचालन निधि त्रिवेदी, रचना तिवारी, सुभाष केशोरे व कैलाश शर्मा ने किया।
:: देश विदेश की 50 विभूतियों को ब्राह्मण गौरव और ब्राह्मण रत्न ::
देश विदेश में ब्राह्मण समाज के गौरव के रूप में सामाजिक धर्म संस्कार की ध्वजा पता का फहराने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिसमें प्रमुख रूप से श्रीमती चित्रा शर्मा श्रीमती अर्पणा जोशी, राजेंद्र शास्त्री , अशोक चतुर्वेदी सुरेश पाठक आदि 50 के करीब हस्तियों का सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं शाल श्रीफल के साथ किया।
:: संत महात्माओं का सम्मान ::
तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन के समापन अवसर पर 100 से ज्यादा संत महात्माओं का आशीर्वाद मिला। इस दौरान पं. योगेंद्र महंत और पं. देवेंद्र शास्त्री द्वारा सभी संत-महात्माओं को शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
:: पं. योगेंद्र महंत का बहुमन… तालियों की से गूंज उठा भव्य पंडाल ::
इस ऐतिहासिक परिचय सम्मेलन के सफल होने पर मध्य प्रदेश परशुराम महासभा और ब्राह्मण परिवार के विभिन्न घटक संस्थाओं द्वारा विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक पं. योगेंद्र महंत का बहुमन किया गया। इस आत्मिक क्षण के दौरान कई बार तालिया से पंडाल गूंज उठा।
:: यह अतिथि कार्यक्रम के सहभागी बने ::
खंडवा के नवचंडी धाम पर आयोजित इस तीन दिवसीय (16, 17 व 18 दिसंबर) आयोजन में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बालीपुर आश्रम महाराज योगेश महाराज, विधायक कंचन तनवे, भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद एवं इंदौर के पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे, विधायक देवेंद्र वर्मा, महादेव गढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए। इसके साथ ही प्रदेश की सामाजिक और राजनीतिक हस्तियां भी इस कार्यक्रम में सहभागी बनी। कई दिग्गज हस्तियों ने कार्यक्रम में सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की।