मेलबर्न (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि आईपीएल 2024 सत्र की नीलामी में वह इसलिए उतरे ताकि अगले साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए इस प्रारुप में ढ़ल सकें। कमिंस इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए ही 2023 के आईपीएल सत्र में शामिल नहीं हुए थे। उन्हें आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए की बोली के साथ टीम में जगह दी है। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी है। वहीं उनके साथी मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा है।
कमिंस ने कहा कि मैंने हाल के दिनों में बहुत ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेला है और मुझे ऐसा भी लग रहा है कि मैंने पिछले कुछ समय से इस प्रारूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मैं आईपीएल खेलने को लेकर उत्साहित हूं। अगले साल विश्व कप से पहले कुछ मैच खेलने से मुझे लाभ मिलेगा। मैं टीम में जगह बनाने का प्रयास करने के साथ यह भी अनुभव करने का प्रयास करूंगा कि मैं टी20 क्रिकेट में बेहतर गेंदबाजी कर सकता हूं।
कमिंस ने आईपीएल में साल 2022 में केकेआर की ओर से खेला था। उन्होंने तब केवल 14 गेंदों में ही तेजी से अर्धशतक लगाया था। है। उन्होंने एक वीडियो में कहा कि आईपीएल के आगामी सत्र के लिए सनराइजर्स से जुड़ कर मैं उत्साहित हूं। उन्होंने कहा कि मैंने ‘ऑरेंज आर्मी के बारे में काफी सुना है और मुझे कई बार हैदराबाद में खेलने का मौका भी मिला है। मुझे वहां खेलना पसंद है और टीम से जुड़ने का इंतजार कर रहा हूं।