आईपीएस के ड्राइवर की फार्म हाउस के तालाब में डूबने से मौत, परिजनों ने हंगामा करते किया चक्का

इन्दौर एक निजी कालेज के मालिक और उनकी पत्नी को उन्ही के फार्महाउस लेकर गये ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थियों मे तालाब मे डूब जाने से मौत के बाद उसके परिजनों ने मालिक पर सच्ची घटना छुपाने का आरोप लगाते हुए आगरा मुम्बई मार्ग राऊ पर कालेज के बाहर मृतक का शव रखकर चक्का जाम कर दिया।
घटना सिमरोल थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है । पुलिस के अनुसार घटना रविवार दोपहर की है । इंदौर पब्लिक स्कूल (आईपीएस) के डायरेक्टर अचल चौधरी अपने ड्राइवर धर्मेन्द्र पिता दुर्गा चौधरी उम्र पैंतालीस वर्ष निवासी निरंजनपुर के साथ ग्राम दतोदा स्थित उनके फार्म हाउस में चल रहे कामकाज को देखने गए थे । वहां बने तालाब में धर्मेन्द्र का पैर फिसल गया । वह तालाब गिर में गया बचाने की कोशिश की गई लेकिन नहीं बचा पाए।
बताया जा रहा है की पाटलिया पूरा ग्राम निवासी धर्मेन्द्र पिता डोंगर सिंह अचल चौधरी के यहाँ पिछले 18 साल से ड्राइवर था। वह उनके लिए ड्राइवरी और उनके रोजमर्रा के काम करता था। आज चौधरी सहित उनकी पत्नी को कार से वह दांतोदा के फार्महाउस लेकर गया था और वहां उसकी पानी मे डूबने से मौत हो गई।
जैसे ही इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को लगी उन्होने बायपास राजेन्द्र नगर स्थित आईपीएस एकेडमी के सामने धर्मेन्द्र की लाश रखकर चक्का जाम किया । उनका आरोप है की कालेज मालिक और उनकी पत्नी ने धर्मेन्द्र की मौत का राज छुपाया उसके शव को लावारिश हालत मे अस्पताल मे छोड़ दिया और किसी को घटना की जानकारी नहीं दी। मौके पर पुलिस पहुंची ने परिजनों को समझाने की कोशिश की , तब कही जाकर मामला शांत हुआ वहीं परिजनों का आरोप है कि जिम्मेदारो पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए ।
आनन्द पुरोहित/ 22 जनवरी 2024