:: नगरीय विकास मंत्री विजयवर्गीय ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन ::
इन्दौर । अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेशभर में अनेक आयोजन हो रहे हैं। इन्दौर में एसोसिएशन ऑफ अनएडेड सीबीएसई स्कूल, नगर निगम और इन्दौर सहोदय स्कूल ने भगवान राम के जीवन पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी के जरिये गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है।
:: सद्भावना के माहौल में शामिल हों कार्यक्रमों में ::
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देशवासियों के लिये महत्वपूर्ण क्षण है। समाज के सभी वर्गों को सद्भावना के साथ कार्यक्रम में शामिल होना चाहिये। मंत्री विजयवर्गीय ने इस मौके पर बच्चों को भजन सुनाया। उन्होंने नागरिकों से घरों के बाहर दीपक जलाकर दीपावली मनाने का आग्रह किया। इस मौके पर विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, मालिनी गौड़ और इन्दौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद थे।
:: 160 स्कूलों के विद्यार्थी हुए शामिल ::
प्रदर्शनी में शहर के 160 स्कूलों के विद्यार्थियों ने पेंटिंग बनाई। प्रदर्शनी में 41 हजार 148 पेंटिंग को प्रदर्शित किया गया। यह प्रदर्शनी भगवान श्रीराम के जीवन, रामायण और रामचरित मानस पर केन्द्रित थी। प्रदर्शनी में रामायण के सभी प्रसंगों को पेंटिंग में उकेरा गया था। प्रदर्शनी में 2 हजार विद्यार्थियों और 500 शिक्षकों की सहभागिता रही।