मैरी कॉम ने कहा, अभी संन्यास नहीं ले रही

मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया
नई दिल्ली । देश की शीष महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने कहा है कि वह अभी संन्यास नहीं ले रहीं हैं और इस प्रकार की जो भी खबरें आ रही हैं वह गलत हैं। छह बार की विश्वचैम्पियन रही मैरी कॉम ने कहा कि जब भी वह खेल को अलविदा कहेंगी स्वयं ही बता देंगी। साथ ही कहा कि मीडिया ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया है। मैरी कॉम ने कहा ,‘‘ मैंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है पर मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। जब भी मुझे संन्यास की घोषणा करनी होगी तो मैं स्वयं ही सभी को बताऊंगी। मैने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी हैं जिनमें कहा गया कि मैने खेल को अलविदा कह दिया जो सही नहीं है।’’
साथ ही कहा, मैं 24 जनवरी को एक कार्यक्रम में भाग ले रही थी जहां मैं बच्चों की हौसलाअफजाई कर रही थी। तब मैंने कहा था कि मेरे भीतर अभी भी खेलों में नई ऊंचाइयां छूने की ललक है पर ओलंपिक में उम्र की एक तय सीमा होने से मैं भाग नहीं ले सकती। मैं हालांकि, अपना खेल जारी रख सकती हूं और मेरा ध्यान अपनी फिटनेस पर बना हुआ है।’’ गौरतलब है कि मैरी कॉम 2014 में दक्षिण कोरिया के इंचियोन में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बनी थी। मैरी कॉम को कई राष्ट्रीय अवार्ड भी मिले हैं।
अंतरराष्ट्रीय नियमों के कारण प्रतियोगिताओं में खेलने की अनुमति नहीं मिलती
वहीं इससे पहले इस महिला मुक्केबाज ने कहा था कि वह अब 41 वर्ष की हो गयी हैं और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) पुरुष और महिला मुक्केबाजों को केवल 40 वर्ष की आयु तक ही प्रतियोगिता में लड़ने की अनुमति देता है , ऐसे में अब वह आगे नहीं खेल सकतीं पर कहा कि खेलों में लड़ने और जीतने की भूख अभी भी उनमें है। इसलिए वह आगे खेलना चाहती हैं लेकिन उम्र के कारण वह ऐसा नहीं कर सकती हैं। ये एक प्रकार से उनके लिए बदकिस्मती की तरह है। इसी वजह से मुझे सन्यास का फैसला करना पड़ रहा है। उनके इस बयान से ही संन्यास की खबरें उड़ीं थीं।