:: फरवरी माह में लगेंगे शिविर : जलकर बकाया पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट ::
:: नगर निगम को कर्जमुक्त बनाना हमारा उद्देश्य : महापौर
:: महापौर परिषद् के सदस्यों और पार्षदों को कराया कबीटखेड़ी ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण ::
इन्दौर । नगर निगम इन्दौर वन टाईम सेटलमेंट स्कीम शुरू करने जा रहा है, इसके जरिए अवैध जल संयोजनों को वैध करने के लिए आगामी फरवरी माह में शिविर लगाए जायेंगे। एक माह तक विशेष अभियान चलाकर इन शिविरों के जरिए जलकर (वित्त वर्ष 2023-24 को छोड़कर) की पुरानी बकाया राशि पर 50 प्रतिशत तक की छूट भी दी जाएगी। इससे न केवल नगर निगम की राजस्व आय में वृद्धि होगी, बल्कि अवैध जल संयोजन के वैध होने से आगामी वित्तीय वर्ष में जलकर की राशि को रेगुलेट किया जा सकेगा।
यह जानकारी महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को कबीटखेड़ी पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में महापौर परिषद् के सदस्यों और पार्षदों को सम्बोधित करते हुए दी। महापौर ने कहा कि निगम की वित्तीय स्थिति को सुधारने के साथ ही इस निगम परिषद के कार्यकाल में निगम को ऋण-मुक्त कराना भी हमारा उद्देश्य है। भार्गव ने सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्डों में वन टाईम सेटमेंट स्कीम का व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहवासियों को इस योजना की जानकारी देने की बात भी कहीं।
:: पार्षदों को कराया कबीटखेड़ी ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण ::
बुधवार को महापौर परिषद् के सदस्यों और पार्षदों ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ कबीटखेड़ी स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) व स्लज हाइजेशन सिस्टम का अवलोकन कर उसकी कार्यप्रणाली को समझा। इस मौके पर अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन और अभिलाष मिश्रा के साथ जलयंत्रालय एवं ड्रनेज विभाग के सहायक यंत्री आर.एस. देवड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि हम देश के सबसे स्वच्छ शहर में रहते है। इन्दौर के स्वच्छता अभियान की चर्चा दिल्ली में भी होती है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सीवरेज और ड्रेनेज विभाग का भी विशेष योगदान रहता है। इन्दौर के सीवेज का किस प्रकार से ट्रीटमेंट व प्रोसेस किया जाता है, इसको देखने के लिये आप हम सभी यहां एकत्रित हुए है। अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन ने बताया कि शहर में कबीटखेड़ी के अलावा सांवेर रोड़, चिडियाघर, नहर भंडार, प्रतीक सेतु, बिजलपुर, राधास्वामी, सीपी शेखर नगर, पिपलियाहाना तालाब के पास स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (मलजल उपचार संयंत्र) के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि किस प्रकार शहर के विभिन्न स्थानों से एकत्रित सीवरेज को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए ट्रीट किया जाता है और उस उपचारित जल कर उपयोग शहर में विभिन्न स्थानों पर कैसे किया जाता है।
:: सोलर सिटी बनाने जनप्रतिनिधि करेंगे सहयोग ::
महापौर भार्गव ने बताया कि इन्दौर को सोलर सिटी बनाने के लिये प्रथम चरण में शहर के 22 झोन क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक झोन की 1-1 कालोनी सहित कुल 22 कालोनियों को सोलर सिस्टम लगाने के लिये लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके साथ ही सम्पूर्ण शहर को सोलर सिटी की दिशा के दूसरे चरण में सभी 85 वार्डों की 1-1 कालोनियों सहित कुल 85 कॉलोनियों में सोलर सिस्टम लगाये जायेंगे। इस अभियान में इन्दौर के जागरूक नागरिकों के साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों इसे सफल बनाने के लिये अग्रसर हो।