इन्दौर | नेताजी सुभाष मंच व श्री गीतारामेश्वरम ट्रस्ट द्वारा देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व मालवीय कवि शतायु वर्षीय श्री नरेंद्रसिंह तोमर(नत्थूसिंह) पिवड़ाए को घर जाकर जाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने करते हुए कहा कि सेनानियो का सम्मान हमारा परम धर्म है।श्री तोमर सौ वर्ष के पार होने पर भी आज देश के प्रति चिंतन करते है और अंग्रेजो की गुलामी के बारे में बताते है। श्री तोमर ने मालवा का नाम पूरे भारत में मालवीय गीतों को गाकर मालवीय भाषा के लिए अलख जगाया। मंच के अध्यक्ष मदन परमालिया ने सम्मान करते हुए कहा कि इंदौर मालवा में लगभग 772 के करीब स्वतंत्रता सेनानियो ने देश की आजादी में अपना योगदान दिया। जिसमे तोमर ने सबसे बड़ी क्रांति गीतो के माध्यम से अलख जगाया था। इस अवसर पर संजय जयंत,नरेंद्र सूर्यवंशी, गणेश वर्मा,विजय राठौर, विनोद सत्यनारायण पटेल, चेतन चौधरी,राहुल पटेल, गौरव पटेल आदि उपस्थित थे।