एयरपोर्ट थाने से बांगडदा तक 100 फीट चौड़ी सड़क बनेगी

:: महापौर भार्गव ने पूर्व विधायक विजयवर्गीय के साथ किया निरीक्षण : सर्वे के दिए निर्देश ::
इन्दौर । लम्बे समय से उपेक्ष‍ित शहर के पश्च‍िमी क्षेत्र में अब द्रुतगति से विकास कार्य होंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र क्र. 1 में इन्दौर विकास प्राध‍िकारण ने दो ब्रिज स्वीकृत किये है, वहीं अब नगर निगम एयरपोर्ट थाने के पीछे 60 फीट रोड़ चौराहे से बड़ा बांगड़दा तक 100 फीट चौड़ी सड़क बनाने जा रहा है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव शनिवार को मंत्रीजी के पुत्र व पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ उक्त सड़क का मौका निरीक्षण करने पहुंचे। इस मौके पर जनकार्य प्रभारी राजेन्द राठौर, क्षेत्रीय पार्षद बरखा नितिन मालू व अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी.आर. लोधी, सहायक यंत्री सुनिल गुप्ता व नरेश जायसवाल, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान महापौर भार्गव व पूर्व विधायक विजयवर्गीय ने क्षेत्रीय पार्षद व जनप्रतिनिधियों के साथ रहवासियों से भी सड़क चौडीकरण एवं सडक निर्माण के संबंध में चर्चा की। साथ ही निगम अधिकारियों को उक्त सड़क निर्माण के साथ ही सड़क चौडीकरण के संबंध में सर्वे करने व आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये।
इस मौके पर महापौर भार्गव ने बताया कि करीब सवा दो कि.मी. लम्बी इस सड़क को 100 फीट चौड़ा बनाया जायेगा। सड़क की प्रस्तावित चौड़ाई की जद में जो निर्माण बाधक होंगे उन्हें हटाया जाएगा। सड़क के निर्माण व चौड़ीकरण के बाद विमानतल की ओर जाने वाले और सुपर कॉरिडोर की ओर आने-जाने वालों को बेहतर विकल्प मिलेगा और लोगों को मार्ग पर लगने वाले जाम से मुक्त‍ि मिलेगी। उन्होने कहा कि वर्तमान में सड़क संकरी है, इससे चार पहिया वाहनों को सुपर कॉरिडोर होते हुए जाना पड़ता है। एयरपोर्ट रोड़ से बांगड़दा तक मार्ग के सर्वे के लिए अध‍िकारियों को निर्देश‍ित किया गया गया है। व्हीआईपी रोड़ नं. 2 के निर्माण के समय भी इस लिंक मार्ग के लिए योजना बनाई गई थी, लेकिन उसका क्रियान्वयन नहीं हो पाया था।