नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई पंजाब रोड सेफ्टी फोर्स की सेवा की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद ऐसी बहुत सी नई नीतियों को लागू किया गया है जिसमें जनता की सहूलियत और फायदे को ध्यान में रखा गया है। पंजाब सरकार ने शनिवार को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स की शुरुआत की गई है। जिसके तहत 5000 कर्मचारियों की नियुक्ति गई है। पंजाब की नई रोड सेफ्टी सर्विस में 144 हाईटेक वाहन शामिल किए गए हैं। रोड सेफ्टी सर्विस की शुरुआत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, आज का दिन पंजाब के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा…आज हम सड़क पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स शुरू करने जा रहे हैं। यह देश की पहली फोर्स होगी जो सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को समर्पित होगी। 144 हाईटेक वाहन और 5000 कर्मचारी सड़क पर लोगों की सुरक्षा करेंगे। साथ ही देश की किसी भी पुलिस के पास इतनी हाईटेक गाड़ियां नहीं हैं जितनी एसएसएफ के पास हैं। पंजाब सरकार की इस सर्विस पर बधाई देते हुए दिल्ली सीएम ने अरविंद केजरीवाल ने कहा पंजाब सीएम भगवंत मान जी और पंजाब की जनता को इस सराहनीय कदम के लिए मैं बधाई देता हूं। पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद ऐसी बहुत सी नई नीतियों को लागू किया गया है, जिसमें जनता की सहूलियत और फ़ायदे को ध्यान में रखा गया है। सड़क सुरक्षा फोर्स की शुरुआत भी उसी का ही हिस्सा है। एक-एक करके सभी क्षेत्रों में शानदार काम होते रहेंगे।