तंदूर/भट्टी जलाकर प्रदूषण फैलाने पर इण्डियन कॉफी हाउस के विरूद्ध निगम ने की स्पॉट फाईन की कार्यवाही

निगम के अमले ने वसूला 10 हजार रुपये का स्पॉट फाईन
भोपाल । शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने एवं प्रदूषण फैलाने वालों के विरूद्ध नगर निगम द्वारा सख्त कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में निगम के जोन क्र. 06 के अमले ने गुलमोहर कालोनी स्थित इण्डियन कॉफी हाउस के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 10 हजार रूपये का स्पॉट फाईन वसूला साथ ही प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग करने वालों एवं अन्य प्रकार से सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध 07 प्रकरणों में 05 हजार 100 रूपये की राशि वसूल की।
निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए द्वारा दिए गए निर्देशों पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने के दृष्टिगत साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ ही अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में निरंतर निरीक्षण भी किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जोन क्र. 06 के अमले ने निरीक्षण के दौरान पाया कि वार्ड क्र. 48 के अंतर्गत गुलमोहर क्षेत्र स्थित इण्डियन कॉफी हाउस में सिगड़ी भट्टी जलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है जिस पर निगम के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ने इण्डियन कॉफी हाउस पर 10 हजार रुपये का स्पॉट फाईन वसूला साथ ही जोन के अन्य स्थानों पर प्रतिबंधित पॉलीथीन/सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने के 03 प्रकरणों में 900 रुपये तथा गंदगी आदि फैलाकर सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने के 04 अन्य प्रकरणों में 04 हजार 200 रुपये स्पॉट फाईन वसूल किया इस प्रकार कुल 08 प्रकरणों में 15 हजार 100 रुपये की राशि वसूल की गई।