शो, ‘इंडियन आइडल 14’, शाहिद कपूर और कृति सैनन का स्वागत करेगा, जो अपनी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को प्रमोट करते नजर आएंगे। शो में अंजना पद्मनाभन ने अपनी चमक बिखेरी और एक बार फिर फिल्म ‘शानदार’, ‘भेड़िया’ और ‘कमीने’ से क्रमश: ‘गुलाबो’, ‘ठुमकेश्वरी’ और ‘ढैन टेनेन’ गाकर सभी को प्रभावित किया।
अंजना से ‘ढैन टेनेन’ गाना सुनने के दौरान, शाहिद कपूर ने बताया कि कैसे इस ट्रैक ने उन्हें फिल्म ‘कमीने’ में ‘गुड्डू’ की भूमिका के लिए तैयार होने में मदद की। “कमीने करने से पहले, मैंने जब वी मेट पूरी की थी और फिल्म के क्षेत्र को लेकर उलझन में था। । मुझे याद है कि हम विशाल सर के ऑफिस में कॉस्टयूम और अन्य चीजों पर चर्चा कर रहे थे जब उन्होंने मुझे हेडफोन दिया और मुझे यह गाना सुनने के लिए कहा। तभी मैंने पहली बार धन ‘ढैन टेनेन’ सुना और इससे मुझे समझ में आया कि मुझे फिल्म में क्या करना है। तो, यह विशाल सर और इस गाने की वजह से मैं गुड्डु की भूमिका निभा सका।”