आद्या, की आवाज  बहुत प्यारी है

शो, ‘इंडियन आइडल 14’, ‘धमाकेदार 8’  के खास एपिसोड में ‘आद्या मिश्रा’ ने लगातार अपनी अनूठी आवाज से जजों और दर्शकों का ध्यान खींचा है। आगामी एपिसोड में वो फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से ‘इक कुड़ी’ और फिल्म ‘कमीने’ से ‘रात के ढाई बजे’ गाकर एक बार फिर सभी को मंत्रमुग्ध कर देंगी।

आद्या की मंत्रमुग्ध कर देने वाली परफॉर्मेंस से चकित होकर कृति सैनन कहेंगी, “आद्या, आपकी आवाज  बहुत प्यारी है। आप धीरे-धीरे गा सकती हैं और साथ ही इसमें दर्द भी है और मजा भी! जब आप पहला गाना गा रही थीं तो मैंने विशाल सर से कहा था कि आपकी आवाज रेखा भारद्वाज मैडम से काफी मिलती-जुलती है। मैंने परफॉर्मेंस का पूरा मजा लिया।”