अनोखे ग्रे शेड किरदार में नजर आएँगी ख्याति

प्रसिद्ध अभिनेत्री ख्याति केसवानी शेमारू उमंग के बहुप्रतीक्षित शो ‘चाहेंगे तुम्हें इतना’ में अमृता के किरदार से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में एक बयान में, केसवानी ने अपने किरदार की जटिलता पर बात करते हुए कहा, “अमृता का किरदार एक ऐसा किरदार है, जो न ही सकारात्मक है और न ही नकारात्मक। इस किरदार में ग्रे शेड की कई सारी परतें हैं।”

ख्याति केसवानी ने अपने किरदार अमृता पर बात करते हुए कहा, “मेरा किरदार एक जटिल गहराई का किरदार है, जो हल्के और गहरे दोनों रंगों से रंगा हुआ है। मेरा किरदार दर्शकों के सामने एक नकारात्मक रूप में आ सकता है, लेकिन अमृता के किरदार में कई सारे ग्रे शेड्स हैं। अमृता एक माँ है, जो अपने बेटे से बहुत ज्यादा प्यार करती थी। अमृता की आशी के प्रति कड़वाहट अपने बेटे को खोने के कारण हुई। फिर भी, उसकी भावनाओं में गहराई से देखने पर प्यार की भावना का पता चलता है, जो नाराजगी से परे है।”