राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान इंदौर में राष्ट्रीय उद्यमिता विकास परियोजना का शुभारंभ

:: केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया परियोजना का शुभारंभ ::
इंदौर । कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आज राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (महिला) इंदौर में राष्ट्रीय उद्यमिता विकास परियोजना का शुभारंभ किया गया। केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस परियोजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी विशेष रूप से मौजूद थे। सांसद लालवानी ने प्रशिक्षार्थियों और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वार्ता कर उनके अनुभव जाना और उन्हें सम्मानित भी किया।
उड़ीसा के संबलपुर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश के 10 बड़े शहरों में राष्ट्रीय उद्यमिता विकास परियोजना का शुभारंभ किया। सचिव एमएसडीई अतुल तिवारी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया तथा स्कीम की जानकारी दी। मंत्री जी द्वारा योजना के लाभार्थियों से संवाद कर पीएम स्वनिधि की सफलता का अनुभव जाना। संस्थान प्रांगण में एनएसटीआई प्राचार्य श्री डी एल मीणा द्वारा सांसद श्री लालवानी का स्वागत किया गया। नगर निगम की पार्षद श्रीमती सुनीता चौखंडी का सहायक निदेशक श्रीमती प्रज्ञा रावत द्वारा स्वागत किया गया। अपर आयुक्त नगर निगम अभय राजनगांवकर का स्वागत निसवड स्टेट हेड उमाचरण राजपूत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर लगभग 135 प्रशिक्षार्थी, हितग्राही एवं 250 प्रशिक्षु एनएसटीआई इंदौर तथा एनएसटीआई के अधिकारी-कर्मचारी, इंदौर नगर निगम सिटी मिशन मैनेजर प्रभा भास्कर एवं सामूहिक संगठक निसवड के प्रशिक्षक सुशील कुमार निगम, महेंद्र व्यास सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।