पीएम मोदी ने की बेट द्वारका मंदिर में पूजा-अर्चना

जामनगर,। पीएम नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में रविवार सुबह बेट द्वारका मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद ओखा मुख्य भूमि को बेयट द्वारका द्वीप से जोड़ने वाले पुल ‘सुदर्शन सेतु’ का भी अनावरण किया। पीएम मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद बेट द्वारका मंदिर में भी दर्शन पूजन किए। गौरतलब है ‎कि पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार सुबह करीब पौने आठ बजे बेट द्वारका मंदिर में पूजा और दर्शन किए। इस दौरान प्रधानमंत्री काफी देर तक मंदिर परिसर में मौजूद रहे। ऐसा माना जाता है कि द्वारका का बेट मंदिर ही भगवान श्रीकृष्ण का घर था और यहीं पर भगवान श्रीकृष्ण की अपने मित्र सुदामा से भेंट हुई थी। बताया जाता है ‎कि इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की प्रतिमाओं की पूजा होती है। ऐसी मान्यता है कि द्वारका यात्रा का पूरा फल तभी मिलता है, जब श्रद्धालु बेट द्वारका मंदिर जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान पूरे विधि विधान से मंदिर में पूजा की। उन्होंने मंदिर की परिक्रमा भी की। इससे जुड़ी तस्वीरें पीएम मोदी के एक्स आकाउंट पर पर भी पोस्ट की गईं, जिसमें वो पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।