इन्दौर | विशेष लोक अभियोजक जिला कोर्ट इंदौर सुशीला राठौर को अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा द्वारा सम्मानित करते उन्हें अखिल भारतीय राठौर महिला प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय संगठन मंत्री भी बनाया गया। प्रख्यात कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मालती डागोर के मार्गदर्शन में सुशीला राठौर ने कथा वाचक मिश्रा को बच्चियों के साथ हो रहे दुराचार, छेड़छाड़ के संबंध में माता पिता एवं जनता को जागरूक करने हेतु पत्र दिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बाबूलाल राठौर, सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, कोषाध्यक्ष केजी राठौर एडीपीओ मनोज राठौर, महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष ललिता राठौर, संध्या भदौरिया, मीरा राठौर, ऋतु राठौर एवं अन्य राज्यों व जिला से आई महिला व पदाधिकारी उपस्थित थे।