फिर सामने आई स्ट्रीट डॉग के मासूम बच्चे पर हमला करने की घटना

बच्चे के चेहरे पर कुत्ते ने बुरी तरह काटा, जबड़े पर आए 20 टांके, 3 दांत निकाले
भोपाल । राजधानी भोपाल में एक बार फिर आवारा कुत्ते ने एक घर के सामने खेल रहे 6 साल के मासूम बच्चे पर हमला कर उसके चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर बुरी तरह से काट कर घायल कर दिया। बच्चे को इलाज के लिये कमला नेहरु हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। कुत्ते ने बच्चे के चेहरे पर हमला कर उसके जबड़े को नोंच डाला। मासूम के जबड़े पर 20 टांके आए हैं। वहीं डॉक्टर ने उसके 3 दांत भी निकाले हैं। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 24 स्थित साइंस सेंटर के पास बाणगंगा क्षेत्र के गंगा नगर बस्ती में रहने वाले इमरान खान मजदूरी करते हैं। मंगलवार रात के समय उनका 6 साल का बेटा हुमेर घर के बाहर खेल रहा था। उसी समय वहॉ से निकल रहे एक आवारा कुत्ते ने हुमेर को अकेला देख उस पर हमला कर दिया। मासूम की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर और जैसे-तैसे कुत्ते को भगाते हुए हुमेंर को बचाया। कुत्ते ने हुमेर के चेहरे को नोंच डाला था, जिसके कारण उसके चेहरे का मासं लटक गया। तत्काल ही उसे खून से लथपथ हालत में इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ डॉक्टरो नेउ से भर्ती कर इलाज शुरु किया। बाद में मासूम के पिता को बाहर से दवांए लाने को कहा गया लेकिन उनके पास पैसे न होने के कारण बुधवार रात परिजन मदद मांगने नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और पार्षद शबिस्ता जकी के पास पहुंचे तब घटना का खुलासा हुआ। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष जकी क कहना है कि कुत्तों के हमले बच्चे के मुंह और शरीर पर गहरे जख्म हैं। उन्होनें पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करते हुए महापौर सहित अन्य जिम्मेदारों से आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है।