बीसीसीआई चयनकर्ता बनने की दौड में शामिल हैं रात्रा,निखिल चोपड़ा

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के नये चयनकर्ता बनने की दौड़ में पूर्व पूर्व विकेटकीपर अजय रात्रा के अलावा निखिल चोपड़ा, अनुभवी बल्लेबाज मिथुन मन्हास और जूनियर क्रिकेट टीम के चयनकर्ता कृष्ण मोहन शामिल हैं। इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने चयनकर्ता पद के लिए आवेदन मंगाये थे। अभी समिति में पश्चिम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सलिल अंकोला और चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ही हैं। अब उत्तर क्षेत्र के प्रतिनिधि के लिए अंकोला को अपना पद छोड़ना पड़ सकता है। गौरतलब है कि चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद से ही चयन समिति में उत्तर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व समाप्त हो गया था। वहीं पंजाब के पूर्व क्रिकेटर और सितंबर 2021 से जूनियर चयन समिति के सदस्य बने कृष्ण मोहन ने भी सीनियर चयन समिति का सदस्य बनने के लिए आवेदन किया है।
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 25 जनवरी थी पर आईपीएल शुरू होने के कारण बोर्ड के पास यह पद भरने के लिए अभी काफी समय है। बीसीसीआई की ओर से कहा गया,‘चयनकर्ता बनने की दौड़ में कुछ मजबूत उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें मिथुन, चोपड़ा और मोहन भी शामिल हैं।’ इसमें से मन्हास ने अपने करियर में 157 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और वह 2010 से लेकर 2014 तक आईपीएल का हिस्सा भी रहे हैं। वहीं निखिल ने भारत की तरफ से एक टेस्ट और 39 एकदिवसीय डे मैच खेले हैं। चयनकर्ता बनने के लिए उम्मीदवार को कम सात टेस्ट या 30 प्रथम श्रेणी मैच खेलने का अनुभव होना चाहिये। उसके अलावा वह खिलाड़ी भी आवेदन कर सकता है जिसने कम से कम 10 एकदिवसीय या 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले हों।