नई दिल्ली । रिकॉर्ड स्तर के बाद सोने के वायदा भाव में शुक्रवार को सुस्ती देखी जा रही है। गुरुवार को सोने के वायदा भाव ने 66,943 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था। लेकिन शुक्रवार को इसके भाव गिरावट के साथ खुले। वहीं वैश्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरम के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स)पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रेक्ट 32 रुपये की गिरावट के साथ 66,057 रुपये के भाव पर खुलकर 139 रुपये की गिरावट के साथ 66,050 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी के वायदा भाव की शुरूआत गिरावट के साथ हुई। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रेक्ट 306 रुपये की गिरावट के साथ 74,775 रुपये के भाव पर खुलकर यह 501 रुपये की गिरावट के साथ 74,580 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। कॉमेक्स पर सोना 2,183.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,184.7 डॉलर था। फिलहाल यह 10.60 डॉलर की गिरावट के साथ 2,174.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 24.92 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 25 डॉलर था। फिलहाल यह 0.27 डॉलर की गिरावट के साथ 24.73 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।