सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का, निफ्टी 22000 से नीचे
मुंबई । एशियाई बाजारों में कमजोरी को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 72,431 पर और एनएसई निफ्टी50 54 अंक गिरकर 21,957 के स्तर पर कारोबार करते दिखे। बीएसई मिडकैप एक दायरे में कारोबार करता दिखा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी ऊपर था। शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में आईटी कंपनियों के शेयरों में एचसीएल टेक, एमफैसिस, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि विप्रो, कोफोर्ज, इंफोसिस और एलटीटीएस में भी 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। हालांकि, निफ्टी आईटी सूचकांक निफ्टी 50 में 0.54 प्रतिशत की गिरावट के मुकाबले 3.09 प्रतिशत नीचे कारोबार करते दिखे। वहीं अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इस साल ब्याज दरों में तीन बार कटौती के अनुमान के बाद वैश्विक बाजारों के आई तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ। लगातार दूसरे दिन चढ़ते हुए तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 539.50 अंक की वृद्धि के साथ 72,641.19 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 780.77 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी 172.85 अंक का उछाल लेकर 22 हजार के स्तर को पार करते हुए 22,011.95 अंक के लेवल पर बंद हुआ। बीएसई पर टॉप गेनर्स की लिस्ट में ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, मेट्रोब्रांड, सफायर, प्रेस्टीज और स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी शामिल हैं, जो 4 प्रतिशत से 7 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के बीच कारोबार करते दिखे।
सतीश मोरे/22मार्च