मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के पूरे सत्र का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बीसीसीआई ने शुरुआत में पहले चरण के मैचों का ही कार्यक्रम जारी किया था पर आम चुनावों की तारीखें सामने आने के बाद उसने अब सभी मैचों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बीसीसीआई के अनुसार दूसरा क्वालीफायर 24 मई को चेन्नई में होगा। वहीं 26 मई को चेन्नई के ही चेपॉक स्टेडियम में खिताबी मुकाबला होगा। सीएसके ने पिछली बार खिताब जीता था इसी लिए परंपरा के आधार पर चेन्नई को फाइनल की मेजबानी मिली है। परंपरा के अनुसार पिछले चैम्पियन को पहले और अंतिम मैच की मेजबानी का मौका मिलता है। इसलिए पहला मैच भी चेन्नई में ही हुआ था। . आईपीएल के इस सत्र की शुरूआत 22 मार्च से हुई थी पर तब पहले दो सप्ताह का ही कार्यक्रम जारी किया गया था। वहीं दो अन्य प्लेआफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 21 और 22 मई को खेले जायेंगे।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा ,‘‘ आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम को देखते हुए बाकी का कार्यक्रम तैयार किया गया है। पहला क्वालीफायर 21 मई को और एलिमिनेटर 22 मई को अहमदाबाद में खेला जायेगा। वहीं दूसरा क्वालीफायर और फाइनल चेन्नई में खेला जाएगा। फाइनल 26 मई को चेन्नई में होगा।’’ चेपॉक पर आईपीएल फाइनल होगा क्योंकि वहां लोकसभा चुनाव के लिये मतदान 19 अप्रैल को ही पूरा हो जायेगा। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के पांच मैच 20, 24, 27 अप्रैल, सात और 14 मई को दिल्ली में होंगे। दिल्ली में मतदान 25 मई को है। पंजाब किंग्स के दो मैच पांच और नौ मई को सीएसके और आरसीबी के खिलाफ धर्मशाला में खेले जायेंगे जबकि राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी में 15 मई को पंजाब किंग्स और 19 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी।