परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी पर इन्दौर संभाग का कब्जा बरकरार –

:: ख‍िताबी मुकाबले में सागर को 231 रनों से हराया ::
जबलपुर/इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर संभाग ने परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। सागर व इन्दौर संभाग के बीच खेले गये अंडर-22 इंटर डिवीजनल क्रिकेट टूर्नामेंट के चार दिवसीय फायनल मुकाबले के अंतिम दिन सागर को 231 रनों से हराकर इन्दौर संभाग की टीम लगातार तीसरी बार यह खिताब जीतने में कामयाब रही। इन्दौर संभाग अब तक आठ बार यह ख‍िताब जीत चुका है।
जबलपुर के एमपीसीए मैदान पर खेले गये इस खिताबी मुकाबले में इन्दौर की 255 रनों की पहली पारी के जवाब में सागर को 137 रनों पर समेट कर 118 रनों की निर्णायक बढ़त बनाई और दूसरी पारी में 404 रन बनाकर सागर के सामने जीत के लिए 523 रनों का लक्ष्य रखा। गुरूवार को मैच के चौथे व अंतिम दिन सागर की पारी को 291 रनों पर समेट कर इन्दौर संभाग ने 231 रनों से यह ख‍िताबी मुकाबला जीत लिया। अक्षत रघुवंशी ने 133 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि अर्पित खरे ने 54 रनों का योगदान दिया। इन्दौर के लिए पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले आकाश राजावत ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए, जबकि दीपक भूरिया व अयाम वर्मा को 2-2 विकेट मिले। आर्यन चंदेल व सारांश सुराणा को 1-1 सफलता मिली। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण जबलपुर डिविजन क्रिकेट एसो. के अध्यक्ष डॉ. निश‍ित पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर जेडीसीए के सचिव सुशील रजक, एमपीसीए पुरूष वरिष्ठ चयन समिति के सदस्य व मैच पर्यवेक्षक राम अत्रे भी उपस्थ‍ित थे।
:: अब तक आठ बार यह ख‍िताब जीत चुका है इन्दौर संभाग ::
इन्दौर संभाग अब तक आठ बार यह ख‍िताब जीत चुका है। 2014-15 में इन्दौर ने सागर को, 2016-17 में इन्दौर ने रेस्ट ऑफ एमपी-बी टीम को, 2017-18 में इन्दौर ने भोपाल को, 2018-19 में इन्दौर ने शहडोल को हराकर ख‍िताब जीता था। 2019-20 के सत्र में शहडोल के साथ इन्दौर संयुक्त रूप से विजेता रहा था। इसके बाद 2021-22 में इन्दौर ने भोपाल और 2022-23 में इन्दौर ने नर्मदापुरम् संभाग को श‍िकस्त देकर यह ख‍िताब जीता था।
:: संक्ष‍िप्त स्कोर ::
इन्दौर संभाग पहली पारी – 102.2 ओवर में 255/10 (आयाम वर्मा 106, अंश बगड़िया 65, त्रिपुरेश सिंह 5 विकेट, आर्यन पांडे 2 विकेट)
सागर संभाग पहली पारी – 44.2 ओवर में 137/10 (अक्षत रघुवंशी 56, अरमान वाधवा 32, आकाश राजावत 5 विकेट, दीपक भूरिया 4 विकेट)
इन्दौर संभाग दूसरी पारी – 122.3 ओवर में 404/10 (चंचल राठौड़ 44, सोहम पटवर्धन 73, अंश बगड़िया 86, माधव तिवारी 84, अविरल सिंह 7 विकेट) लक्ष्य : 523 रन
सागर संभाग दूसरी पारी – 61.2 ओवर में 291/10 (अक्षत रघुवंशी 133, अर्पित खरे 54, रोहन थोरात 27, आकाश राजावूत 4 विकेट, दीपक भूरिया व आयाम वर्मा 2-2 विकेट)