यात्रा में शामिल हुए थे संगठन के 50 लोग

इन्दौर । लोकतंत्र प्रहरी संघ द्वारा विभिन्न स्थानों पर सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष रमेश मंदवानी के नेतृत्व में पिछले दिनों अयोध्या, ओरछा, वाराणसी एवं प्रयागराज की आठ दिवसीय धार्मिक यात्रा आयोजित की गई।
इस यात्रा में संगठन से प्रदेश के करीब 50 लोग शामिल हुए थे। जिसमें विपिन शेखावत, भगवती कुंडल, कन्हैयालाल रिजवानी, शिवनारायण पाठक, कन्हैयालाल पाटीदार, मोहनलाल आर्य, बाबूलाल शर्मा एवं प्रेमस्वरूप शर्मा, लक्ष्मी राठौर, पुष्पा मौर्यानी, सुधा जैन, श्रीमती डोलारे सहित बड़ी संख्या में संगठन के लोग शामिल थे। यात्रा जत्थे को सांसद शंकर लालवानी, विधायक मधु वर्मा, विश्वहिंदू परिषद के हुकमचंद सांवला आदि गणमान्य लोगों ने स्वागत कर विदाई दी।
वातानुकूलित बस द्वारा रवाना हुई यात्रा में दोनों समय चाय-नाश्ता, भोजन व फलाहार की व्यवस्था हिमांशु गुप्ता एवं उनके सहयोगियों द्वारा की गई। यात्रा की शुरुआत ओरछा में श्री राम राजा सरकार मंदिर से हुई। तत्पश्चात अयोध्या में श्री राम मंदिर, श्री हनुमान गढ़ी, कनक महल, सीता रसोई, भूत-भावन बाबा विश्वनाथ, प्रयागराज के साथ जैन तीर्थ पुष्पगिरी के दर्शन के साथ इन्दौर में संपन्न हुई। 2017 में स्थापित लोकतंत्र प्रहरी संघ से मीसा बंदियों (लोकतंत्र सेनानियों) के परिवारों जुड़े हैं।