तुलसी नगर में माँ अम्बे, श्रीराम दरबार मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 अप्रैल से

इन्दौर । तुलसी नगर बी सेक्टर स्थित वीर सावरकर उद्यान में नवनिर्मित माँ अम्बे एवं श्रीराम दरबार मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह बुधवार 22 अप्रैल से शुरू होगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले दिन मंडप प्रवेश, ग्रहों की स्थापना एवं जलाधिवास होगा। दूसरे दिन मंगलवार को पूजन स्थापित गृह, अन्नाधिवास, फलाधिवास एवं फुलाधिवास होगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन बुधवार 24 अप्रैल को प्रातः 9 बजे तुलसी नगर एवं आसपास के कॉलोनियों की मातृ शक्तियों द्वारा शोभा यात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात शिखर कलश एवं ध्वजारोहण का प्रतिस्थापन होगा। उसके पश्चात पंडित बद्रीनाथ मंडलोई एवं पंडित हरिओम मंडलोई की अगुवाई में वैदिक मंत्रों के बीच हवन एवं श्रीराम दरबार परिवार एवं माँ की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन महा आरती से होगा। अपराह्न 6 बजे से भजन संध्या एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा, जिसमें निपानिया, पिपलिया कुमार क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है।
:: वर्ष 2019 में शुरू हुआ था मंदिर संकुल का निर्माण ::
अनंतेश्वर सामाजिक सेवा संस्थान के संरक्षक राजेश तोमर, के.के. झा व संजय यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि तुलसी नगर के बी सेक्टर स्थित वीर सावरकर उद्दान में तीन मंदिरों के संकुल का निर्माण का निर्माण वर्ष 2019 में तुलसी नगर कॉलोनी के रहवासियों के सहयोग से वर्ष 2019 में शुरू हुआ। लॉक डाउन एवं कोरोना महामारी के दौरान लगभग एक वर्ष मंदिर निर्माण का कार्य बंद रहा। उसके पश्चात जैसे जैसे रहवासियों के साथ साथ अन्य श्रद्धालुओं का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ मंदिर का कार्य पुनः शुरू हुआ। बताया गया कि सर्वप्रथम अनंतेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण पूर्ण हुआ तथा इसकी प्राण प्रतिष्ठा 25 जून वर्ष 2023 को हुई। उसके पश्चात इसी मंदिर परिसर में अधूरे राम दरबार एवं माँ दुर्गा के मंदिर का निर्माण जनसहयोग से शुरू हुआ और अंततः लगभग नौ महीनों के पश्चात इन दोनों मंदिरों का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। 22 अप्रैल से शुरू होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अनंतेश्वर महादेव मंदिर के उत्तर के मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम, माँ सीता, भ्राता लक्ष्मण एवं पवनसुत हनुमान जी के साथ विराजेंगे, वहीं अनंतेश्वर महादेव के दक्षिण स्थित मंदिर में माँ दुर्गा की प्रतिमा की प्रतिस्थापना होगी। सभी मूर्तिओं का निर्माण संगमरमर पत्थर से हुआ है और प्रत्येक प्रतिमा की ऊंचाई 4 फीट है। इन सभी प्रतिमाओं का निर्माण राजस्थान के कारीगरों द्वारा किया गया है और इसे जयपुर से मंगाया गया है।
अनंतेश्वर सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष सीताराम पाटिल व सचिव तुलसीराम यादव ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु वीर सावरकर उद्यान स्थित अनंतेश्वर मंदिर प्रांगण में स्थानीय विधायक महेंद्र हार्डिया, पार्षद संगीता महेश जोशी के सहयोग से श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु समुचित व्यवस्था की गयी है। समूचे मंदिर परिसर की आकर्षक पुष्प एवं विद्युत सज्जा की गयी है।