बागेश्वर सरकार की भागवत कथा के लिए ट्रैफिक पुलिस का प्लान, ऐसी रहेंगी पार्किंग और आवागमन व्यवस्था

इन्दौर | बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज की 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा आईटीआई के समीप कनकेश्वरी मेला ग्राउंड पर 28 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित की गई है। कथा, भजन एवं आरती के कार्यक्रम दोपहर बाद 4 बजें से रात 11 बजे तक चलेंगे। इन कार्यक्रमों में इन्दौर सहित आसपास के क्षेत्रों से आने वाले लाखो श्रद्धालु भक्तों इन्दौर यातायात पुलिस ने आने जाने वाले मार्ग सहित पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार की है।

  • प्रशासनिक वाहन धन्नालाल चौकसे धर्मशाला के बाईं ओर स्थित दिव्यांग आईटीआई मैदान, भोपाल, ग्वालियर, देवास की ओर से आने वाले वाहन देवास नाका, निरंजनपुर, बीसीसी तिराहा, न्याय नगर, हीरानगर चौराहा, चंद्रगुप्त चौराहा से आईएसबीटी बस स्टैंड एमआर-10 के अंदर वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • मंदसौर, रतलाम, उज्जैन के वाहन अरबिंदो अस्पताल से लवकुश चौराहा, एमआर-10 टोल नाका ब्रिज से उतरकर आईएसबीटी बस स्टैंड, धार, झाबुआ के वाहन सुपर कॉरिडोर, टीसीएस, छोटा बांगड़ दा, लवकुश चौराहा, एमआर-10 टोल नाका ब्रिज, खंडवा-इंदौर के वाहन तेजाजी नगर, भंवरकुआं, पलसीकर, कलेक्टोरेट, महूनाका, गंगवाल, मरीमाता चौराहा, भागीरथपुरा, भंडारी तिराहा, परदेशीपुरा चौराहा, कनकेश्वरी माता मंदिर, आईटीआई ग्राउंड में वाहन पार्क कर सकेंगे।
    कथा कार्यक्रम के दौरान इन मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा –
    चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा से देवनारायण दूध डेयरी होते हुए कनकेश्वरी मैदान की ओर, आम वाला चौराहा, एक्सिस बैंक से कनकेश्वरी माता मंदिर, बंधन गार्डन सब्जी मंडी चौराहा से कनकेश्वरी मैदान, हीरानगर थाने के पीछे, फोटो फ्रेमिंग ग्लास हाउस से चंद्रवंशी देवनारायण दूध डेयरी की ओर, जय मल्हार गार्डन श्याम नगर मेन रोड से मिलन परिणय गार्डन की ओर, वीणा नगर से सत्यनारायण मुरली नाश्ता कॉर्नर, योगी फोटो स्टूडियो से देवनारायण दूध डेयरी की ओर, अभिनंदन नगर से श्री सांवरिया स्वीट्स नमकीन की दुकान तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
    कार्यक्रम के दौरान इन परिवर्तित मार्ग से आवागमन जारी रहेगा –
    श्याम नगर एनेक्स, वीणा नगर, अभिनंदन नगर, सुंदर नगर, आम वाला चौराहा होकर, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, बापट चौराहा, गौरी नगर, खातीपुरा, पिंक सिटी, नॉर्थ एवेन्यू जगजीवनराम नगर से बाणंगा रेलवे क्रॉसिंग की ओर जाकर बाएं मुड़कर लक्ष्मीबाई स्टेशन होते हुए शहर में आवागमन कर सकेंगे।