भोपाल । लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की नौ संसदीय सीटों पर मतदान कल यानी मंगलवार सुबह 7 बजे शुरु होगा। मतदान शाम छह बजे तक होगा। इसके लिए सख्त सुरक्षा इंतेजाम किए गए हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार भोपाल, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, मुरैना, भिंड, राजगढ़ और बैतूल संसदीय क्षेत्रों में मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज मतदान दल चुनावी सामग्री के साथ अपने संबंधित मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे। इन नौ संसदीय क्षेत्रों में कुल 74 प्रत्याशियों की किस्मत दाव पर लगी है।