भोपाल | लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का कल यानी 7 मई को मतदान होना है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश के खरगोन और धार जिले की दोनों संसदीय क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई की ओर से जानकारी दी गई है कि पीएम नरेंद्र मोदी कल सुबह साढ़े दस बजे मेला ग्राउण्ड खरगोन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर सवा बारह बजे धार जिले के पीजी कॉलेज ग्राउण्ड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इन दोनों संसदीय क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव पर चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे।