इन्दौर मध्यप्रदेश के आठ शहरों का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं इंदौर समेत कई जिलों में यह पारा 44 डिग्री पार कर गया है। कल गुना प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा जहां पारा 46 डिग्री को पार करते 46.6 प्र पर पहुंच गया। वहीं इन्दौर भोपाल में इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया, गुरुवार को इन्दौर का तापमान 44.5 तो भोपाल का 44.4 रहा। सीजन में इस तरह की गर्मी अभी तक ग्वालियर-चंबल झोन में पड़ती थी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि वहीं गर्मी अब मालवा-निमाड़ में शिफ्ट हुए गई है। मध्य प्रदेश में पड़ रही इस भीषण गर्मी में 2-3 दिन से इंदौर, उज्जैन, खंडवा, शाजापुर भी भट्टी की तरह तप रहे हैं। यहां तापमान रिकॉर्ड 44 से 46 डिग्री के पार जा पहुंचा है।