इन्दौर 11 वर्षीय बालिका ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के हैक हो जाने और हैकर द्वारा 200 डॉलर की मांग किये जाने के सम्बन्ध मे शिकायत क्राइम ब्रांच को की।
शिकायत पर क्राइम ब्रांच द्वारा त्वरित संज्ञान मे लेकर सोशल मीडिया सेल की टीम को तत्काल प्रोफाइल रिकवर करने हेतु निर्देश दिए। बालिका ने सोशल मीडिया सेल को बताया कि हैकर ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ब्लू टिक कराने के नाम से पासवर्ड और अन्य डिटेल्स लेकर उसकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल हैक कर ली थी। सोशल मीडिया सेल को बालिका के इंस्टाग्राम अकाउंट की पूरी जानकारी प्राप्त करते ज्ञात हुआ कि वह बॉलीवुड के बड़े–बड़े सेलिब्रिटी के साथ काम कर चुकी है, बालिका के करीब 6.5 लाख फोल्लोवेर्स है। वह इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ब्लू टिक प्राप्त करने हेतु हैकर के प्रलोभन मे आ गयी थी व प्रोफाइल का पासवर्ड और ऑथेंटिकेशन कोड हैकर से ईमेल के माध्यम से साँझा कर लिए गए थे जिससे हैकर द्वारा प्रोफाइल का पासवर्ड बदल कर प्रोफाइल का यूजर नेम भी बदल दिया गया था। हैकर के फर्जी ईमेल से क्राइम ब्रांच द्वारा पता किया गया की हैकर टर्की देश के सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहा है, जिस पर क्राइम ब्रांच के द्वारा मेटा प्लेटफॉर्म से पत्राचार कर हैकर की सभी डिटेल्स की मांग की गयी है साथ ही प्रोफाइल को रिकवर करने हेतु पासवर्ड रिसेट लिंक बालिका की ईमेल पर भेजनें का अनुरोध कर आवेदिका की बालिका की प्रोफाइल को सकुशल रिकवर कराया गया।