शेयर बाजार नए ‎रिकॉर्ड स्तर पर खुला

सेंसेक्स 75,500 के पार, निफ्टी 23,000 के स्तर पर
मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिखे। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.35 फीसदी बढ़कर 75,671.07 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 0.31 फीसदी उछलकर 23,027.40 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया। बीएसई पर, टाटा स्टील, भारती एयरटेल टॉप गेनर्स में रहें जबकि विप्रो, मारुति टॉप लूजर्स में रहें। इसी तरह एनएसई पर, ‎डिविस लैब टॉप गेनर रहा, जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज टॉप लूजर बना। व्यापक बाजारों में, निफ्टी मिडकैप 52,811.65 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इस बीच निफ्टी स्मॉलकैप करीब 1 फीसदी बढ़कर 17,049.50 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच आईटी शेयरों में गिरावट के चलते बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार लगभग सपाट बंद हुआ। सपाट बंद होने से पहले इंट्रा-डे कारोबार में बाजार नए ऑल टाइम हाई पर भी पहुंच गया था। सेंसेक्स पिछले बंद भाव के मुकाबले गिरावट के साथ 75,335.45 अंक के लेवल पर खुला। कारोबार के दौरान यह 75,636.50 अंक के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर चला गया था। भारी उठापठक के बाद सेंसेक्स 7.65 अंक की मामूली गिरावट लेते हुए 75,410.39 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी गिरावट में बंद हुआ था। हालांकि इंट्रा-डे के दौरान निफ़्टी 23 हजार के पार चला गया था लेकिन अंत में 16.75 प्रतिशत गिरकर 22,950.90 पर बंद हुआ। वहीं एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बाजारों ने सप्ताह की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की, निवेशकों ने चीन के आर्थिक आंकड़ों के साथ-साथ भारत के आगामी जीडीपी आंकड़ों पर ध्यान केंद्रित किया। जापान का निक्केई 0.11 फीसदी ऊपर जबकि कोरिया का कोस्पी 0.60 फीसदी ऊपर कारोबार करता दिखा। शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। नैस्डैक 1.10 फीसदी चढ़ा, जबकि एसएंडपी 500 0.70 फीसदी चढ़ा। हालांकि, डाउ जोंस 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।