तेजस्वी का पलटवार: गुजरात में 25 मुस्लिम जातियों को ओबीसी में शामिल किया

पटना । बीते कई दिनों से मुस्लिम आरक्षण को लेकर भाजपा लगातार हमलावर है। इस पर राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जबरदस्त हमला बोला है। उन्होने अपने एक्स पर गुजारात की 25 मुस्लिम जातियों के नामों की सूची जारी करते हुए कहा है कि भाजपा नेता और पीएम नरेंद्र मोदी सहित तमाम गोदी मीडिया के लोगों को पता नहीं हो तो उनकी जानकारी के लिए बता देता हूं कि इस देश के संविधान में आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन है।
तेजस्वी ने गुजरात के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सूची में शामिल 25 मुस्लिम जातियों की लिस्ट दिखाकर मुस्लिम आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाया है। सोमवार सुबह एक्स पर तेजस्वी ने गुजरात की ओबीसी लिस्ट में शामिल 25 मुसलमान जातियों की लिस्ट जारी कर कहा है कि संविधान में आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन है। तेजस्वी ने पीएम मोदी के साथ-साथ मीडिया पर भी सवाल उठाया है और उन पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है।तेजस्वी ने लिखा है- यह मुस्लिम ओबीसी जातियों की केंद्रीय सूची है जिन्हें गुजरात में पिछड़े वर्ग में आरक्षण मिलता है। हाँ! उसी गुजरात में जहां नरेंद्र मोदी जी 13 वर्षों तक सीएम रहे हैं। यह जानकारी प्रधानमंत्री के साथ साथ गोदी मीडिया के अज्ञानियों के लिए भी है जो केवल व्हाट्सएप ज्ञान के आधार पर आजकल न्यूज़ पढ़ते है, इंटरव्यू करते है तथा भ्रम, नफरत एवं अफवाह फैलाते है। ये लोग नहीं जानते कि हमारे संविधान में आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन है।