सेंसेक्स 75,500, निफ्टी 22,990 पर
मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों, मानसून के पॉजिटिव पूर्वानुमान और इंडेक्स हैवी वेट एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी के बीच बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक मंगलवार को शुरुआती कारोबार में चढ़ गए। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 194.9 अंक चढ़कर 75,585.40 पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 59.95 अंक बढ़कर 22,992.40 पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा और आईटीसी समेत, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स और टाइटन गिरावट में कारोबार कर रहे थे। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले सोमवार को इक्विटी बेंचमार्क लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ तेजी पर थे। मौजूदा आम चुनाव के नतीजे की घोषणा 4 जून को की जायेगी। वहीं सेंसेक्स सोमवार को 76,010 तक चढ़ने के बाद एक दिन पहले के बंद स्तर से 20 अंक गिरकर 75,391 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 23,111 की ऊंचाई छू ली थी, लेकिन अंत में 24 अंक गिरकर 22,933 पर बंद हुआ। वहीं जापान का निक्केई 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.15 फीसदी ऊपर था। सोमवार को मेमोरियल डे के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद थे।