सोना 72 हजार, चांदी लगभग 94,700 रुपए
नई दिल्ली । देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को सोने के वायदा कारोबार में नरमी देखने को मिल रही है। इसके वायदा भाव गिरावट के साथ खुले, जबकि सोमवार को इसके भाव में तेजी देखी गई थी। आज इसके वायदा भाव गिरकर 72 हजार रुपये से नीचे आ गए। सोने के विपरीत चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिली और इसके वायदा भाव तेजी के साथ खुले। इसके वायदा भाव 94,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। सोने के वायदा भाव 71,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। सोने के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रेक्ट 16 रुपये की गिरावट के साथ 71,993 रुपये के भाव पर खुलकर 88 रुपये की गिरावट के साथ 71,921 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,000 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,859 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस महीने 74,442 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। सोने के विपरीत चांदी के वायदा भाव की शुरूआत तेज रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रेक्ट 100 रुपये की तेजी के साथ 94,708 रुपये के भाव पर खुलकर 72 रुपये की तेजी के साथ 94,680 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 94,778 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 94,551 रुपये के भाव पर दिन निचला स्तर छू लिया। इस महीने चांदी के वायदा भाव ने 95, 950 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।