निफ्टी 22,061 पर पहुंचा
मुम्बई । घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को एक बार फिर रौनक लौट आयी। मंगलवार को चुनावों परिणामों के बाद बाजार में भारी गिरावट आई थी पर इसके बाद सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत तेजी से हुई। सुबह कारोबार के समय बाजार के प्रमुख इंडेक्स बढ़त के साथ ही हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 523 अंक करीब 0.73 फीसदी बढ़कर 72,601.74 के स्तर पर जबकि पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 50 177 अंक तकरीबन 0.70 फीसदी बढ़कर 22,061 के स्तर पर खुला।
बीएसई पर हिंदुस्तान यूनिलीवर, एमएंडएम के शेयर लाभ में रहे जबकि पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक के शेयर नीचे आये। वहीं इसी प्रकार एनएसई पर टाटा स्टील, बीपीसीएल के शेयर उछले। दूसरी ओर पावर ग्रिड और अपोलो अस्पताल के शेयरों को नुकसान हुआ। व्यापक बाज़ार में, निफ्टी स्मॉलकैप 0.32 फीसदी ऊपर कारोबार करता दिखा जबकि मिडकैप 0.47 फीसदी ऊपर आया। निफ्टी एफएमसीजी 2 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ आगे रहा, उसके बाद वाहन क्षेत्र 1.73 फीसदी ऊपर आया। केवल मेटल के शेयरों में 0.36 फीसदी की गिरावट रही।
सुबह गिफ्ट निफ्टी 22,000 के ऊपर कारोबार करता दिखा।
एशियाई बाजारों में आज सुबह मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। कोरिया का कोस्पी 0.73 फीसदी बढ़ा जबकि निक्केई 1.06 फीसदी नीचे आया। ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 0.29 फीसदी अधिक पर कारोबार करता दिखा। पिछले कारोबारी दिन, अमेरिकी बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। डॉव जोन्स 0.36 फीसदी बढ़ा, एसएंडपी 500 0.15 फीसदी और नैस्डैक 0.17 फीसदी उछला।