शहर में लगा मेला जैसा माहौल , पग पग पर हुआ स्वागत* आतिशबाज़ी व फूलों की बरसात , केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एतिहासिक जीत के बाद पहली बार पहुँचे गुना
गुना- केंद्रीय दूर संचार व उत्तर पूर्व क्षेत्र विकास ( DoNER ) के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी लोकसभा क्षेत्र गुना से एतिहासिक जीत के बाद पहली बार गुना पहुँचे। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया के गुना आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, जिला संगठन प्रभारी गोपाल आर्चाय, मिडिया प्रभारी विकास जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने गुना जिले की सीमा पाखरिया पूरा पहुंच भव्य अगवानी कर स्वागत किया। तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया का काफिला गुना की ओर बड़ा और नगर में घुसते ही कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा स्वागत की एक झड़ी लग गई , हर कुछ मीटर पर समर्थकों व कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न समाज जनों और सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत मंच बनाकर इतिहासिक स्वागत किया, हर जगह रुक कर केंद्रीय मंत्री ने इन स्वागत अभिनंदन को स्वीकार किया और उनका धन्यवाद आभार किया। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया गुना के शास्त्री पार्क पहुंचे और जहां पर वह एक खुली जीप में सवार हुए और आभार रेली के साथ आगे बढ़ते हुए लक्ष्मीगंज, पीपल चौराहा,अग्रसेन चौराहा, बापू चौराहा, सदर बाज़ार , निचला बाजार, हाट रोड, हनुमान चौराहा, डाक बंगला, आंबेडकर चौराहा होते हुए शुभ विदाई गार्डन पर पहुंच केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने विशाल कार्यकर्ताओं के हुजूम को संबोधित कर गुना की जनता का धन्यवाद ज्ञापित कर सभी सैनिकों का आभार जताया। मिडिया प्रभारी श्री जैन ने बताया की हज़ारों की भीड़ ने जीत के बाद आए केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया का इतिहासिक स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया । गुना में आज तीन हज़ार से अधिक लोगों के लिए कार्यकर्ताओं व समर्थकों की ओर से रात्रि भोज का भी प्रबंध किया गया ।
ओपन जीप से बाज़ार से सर्किट हाउस तक गए ज्योतिरादित्य
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया शास्त्री पार्क से ओपन जीप में सवार होकर रास्ते भर हुए स्वागत में सभी का धन्यवाद करते हुए आगे बड़े जहा पर लोगों ने उनको जगह जगह स्वागत करते हुए तोला गया। बैंड और फटाकों के धूम के साथ हज़ारों लोगों ने केंद्रीय मंत्री तक अपनी ओर से माला पहनाई । बाज़ार के दोनो तरफ व घरों से केंद्रीय मंत्री पर बाज़ार की जनता पुष्प अर्पण किया ।
जमकर झुमें लोग , हवा में उड़े ड्रोन
केंद्रीय मंत्री व अपने नेता के स्वागत में लोग जमकर बैंड की धुन में नाचे , कई मंचो से ज्योतिरादित्य का कैम्पेन सॉंग सिंधिया दिल से बजाया गया जिसके धुन में समर्थक खूब झूमकर कर नाचे। स्वागत रात्रि 11 बजे के बाद तक चलता रहा। पूरे आभार यात्रा में हवा में ड्रोन से रिकार्डिंग की गई।