ओलिंपिक सप्ताह का शानदार आगाज़ –

इन्दौर । म.प्र. ओलिंपिक संघ विश्व ओलिंपिक दिवस को ओलिंपिक सप्ताह के रूप में मनाने जा रहा है। इसी तारतम्य में 22 जून को भोपाल तथा 23 जून को जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के बाद 24 जून को इन्दौर के अभय प्रशाल में तीस खेलों के करीब एक हजार से ज्यादा खिलाड़ियों की उपस्थिति में शानदार समारोह आयोजित किया गया। सभी खिलाड़ियों को म.प्र. ओलिंपिक संघ द्वारा ओलिंपिक टी-शर्ट्स प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय ने खिलाड़ियों को देश के लिये खेलने तथा शहर में हरियाली को बढ़ावा देने हेतु भागीदारी सुनिश्च‍ित करने का संकल्प दिलाया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इस वर्ष भव्य ओलिंपिक खेलो का आयोजन तथा बहु प्रतिक्षित नेहरू स्टेडियम का जीर्णोद्धार नगर निगम द्वारा किया जायेगा। संघ के सचिव दिग्विजय सिंह ने अपने उद्बोधन में ओलिंपिक दिवस की जानकारी देने के साथ ही कहा कि 2024 के पेरिस ओलिंपिक गेम्स की थीम ‘‘लेट्स मूव्ह एंड सेलिब्रेट‘‘ को फलीभूत करने के उद्देश्य से हम प्रदेश में ओलिंपिक सप्ताह मना रहे है। उपाध्यक्ष तथा कार्यक्रम के सूत्रधार ओम सोनी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि ओलिंपिक सप्ताह के माध्यम से हम प्रदेष में खेलो का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संघ के अध्यक्ष रमेश मैंदोला, महापौर परिषद के सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी, अनिल धूपर तथा सचिव दिग्विजय सिंह ने ओलिंपिक बैलून उड़ाकर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर जयेष आचार्य, श्रीकांत तिवारी, कुरूक्ष दिनशां, कुलविंदर गिल, विरेन्द्र पंवार, देवकीनंदन सिलावट, किशोर शुक्ला, पी.एस. शुलुजा, हरदीप रूप्पल, हरीश डागोर, मिथलेश केमरे, सुनील सोनी, विनय यादव, राजू चिंतामन, अशोक सेन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन नीलेश वेद ने किया।