इंद्रदेव के सामने मौसम विभाग फेल, बार-बार बदल रहा चेतावनी

दिल्ली-एनसीआर को नहीं मिल रही गर्मी व उमस से राहत
नई दिल्ली । हर बार की तरह एक बार फिर मौसम विभाग सटीक भविष्यवाणी बताने में फेल हो रहा है। इंद्रदेव के सामने आईएमडी की एक नहीं चल रही है। मौसम विभाग ऐसी फिरकी ले रहा है कि आम आदमी क्या, आईएमडी भी कन्फ्यूज है। मौसम विभाग बार-बार चेतावनी जारी करता है आज भारी बारिश होती या बारिश का अलर्ट जारी करता है लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। न तो बारिश हो रही और न गर्मी कम हो रही। दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है, लेकिन बारिश का अता-पता नहीं। यह सवाल आईएमडी से पूछा जाना चाहिए कि आखिर उसके अनुमान फेल क्यों हो रहे हैं। बारिश की चेतावनी के बाद भी बादल क्यों नहीं बरस रहे। आखिर आईएमडी सटीक अनुमान बताने में क्यों फेल हो रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में मानसून की एंट्री तो हो गई है लेकिन नहीं मिल रही गर्मी व उमस से राहत। अभी तक दिल्ली-एनसीआर में एक ही दिन बारिश हुई है। मौसम विभाग बार-बार अलर्ट जारी कर रहा है कि बारिश होने वाली है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है। बादल तो छा रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे हैं। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। केवल दिल्ली ही नहीं, आज दिल्ली के अलावा, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और यूपी में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
आईएमडी के पूर्वानुमान फेल हो रहे हैं। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि दिल्ली को लेकर बार-बार आईएमडी को अपना अलर्ट बदलना पड़ रहा है। पहले मौसम विभाग ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया था बाद में उसे ऑरेंज में बदल दिया। यानी पहले हल्की बारिश और बाद में फिर मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया। मौसम विभाग ने सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार तक के लिए दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पूरे एनसीआर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया था लेकिन अब तक दिल्ली-एनसीआर वाले बारिश का इंतजार ही कर रहे हैं।