प्रयागराज । हाथरस जिले के फुलराई में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी। अब यह मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट में एक पत्र याचिका दाखिल की गई है जिसमें इस मामले की जांच सीबीआई या स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम से करवाने का आग्रह किया गया है साथ ही इतनी बड़ी संख्या में हुई मौतों के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई है।
वकील गौरव द्विवेदी ने चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को एक लेटर पिटीशन भेजा है जिसमें इस पूरे मामले की सीबीआई या न्यायिक जांच कराने और इस घटना के जिम्मेदार अधिकारिरयों को सस्पेंड करने और 121 लोगों की मौत की जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
वकील द्विवेदी ने हादसे में घायलों और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने और घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था करने की मांग की गई है। लेटर पिटीशन में कोर्ट से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार को जरूरी दिशा निर्देश जारी करने की भी मांग की गई है। अगर हाईकोर्ट इस पत्र याचिका को मंजूर करती है तो जनहित याचिका कायम कर सुनवाई कर सकती है। इस मामले में कोर्ट भी कोई सख्त आदेश दे सकती है।
गौरतलब है कि हाथरस भगदड़ कांड में मरने वालों की संख्या 121 पहुंच गई है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं। हालांकि अभी तक 19 शवों की पहचान हो सकी है। मौके पर मौजूद अधिकारी और योगी सरकार के मंत्री व्यवस्था को संभालने में जुटे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ घायलों का हाल जानने आज अस्पताल जाएंगे। साथ ही अधिकारियों से हादसे जानकारी भी लेंगे।